Macronews

The information your need

ढिबरा की टीम ने 1 गोल से देव के टीम को किया पराजित

देव प्रखंड के ढिबरा की टीम ने देव की टीम को दशवत खाप में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में एक गोल से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया।

वही फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि पिछले वर्ष टूर्नामेंट में ढिबरा की टीम उपविजेता रही थी लेकिन इस बार फुटबॉल की टूर्नामेंट में ढिबरा की टीम विजेता टीम के रूप में बनी है।

 

फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का शुरुआत रफीगंज विधानसभा से दो बार विधानसभा के प्रत्याशी रह चुके लोजपा के नेता प्रमोद कुमार सिंह बिस्कोमान और नावार्ड के सदस्य और मदनपुर व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष रिशु सिंह मदनपुर पंचायत के मुखिया सोनू अख्तर सलैया पंचायत के समाजसेवी भोला सिंह समाजसेवी प्रताप सिंह ने फुटबॉल को किक मारकर के शुरूआत किया।

निर्धारित समय में आयोजित फुटबॉल मैच में दोनों टीम के तरफ से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया गया और कड़ी मुकाबला में ढिबरा की टीम ने देव की टीम को अंतिम के क्षण में एक गोल से पराजित कर फुटबॉल टूर्नामेंट के

शील्ड पर कब्जा जमा लिया।इस दौरान लोजपा नेता प्रमोद सिंह ने बताया कि खेल में कोई टीम हारता और जीता नहीं है खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और दोनों टीम ने जिस प्रकार से अपना प्रदर्शन दिखाया वह देव प्रखंड क्षेत्र के युवाओं के लिए दोनों टीम प्रेरणा स्रोत हैं।

 प्रमोद कुमार सिंह

लोजपा के नेता प्रमोद कुमार सिंह बिस्कोमान और नावार्ड के सदस्य और मदनपुर व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष रिशु सिंह मदनपुर पंचायत के मुखिया सोनू अख्तर सलैया पंचायत के समाजसेवी भोला सिंह समाजसेवी प्रताप सिंह ने फुटबॉल को किक मारकर के शुरूआत किया।

पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विकी कुमार को मैन ऑफ द सीरीज तो फाइनल मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रभु कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। गाना मझौलिया गांव के समाजसेवी दीपक कुमार ने विजेता टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *