देव के सिमरी मोड़ के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा घटनास्थल पर एक की मौत, एक घायल

देव, अरसद और रिजवान

ट्रैक्टर ने मारी बाइक में टक्कर बाइक पर सवार दो लोगों में एक की हालत गंभीर, एक की हुई मौत, घटना स्टेट हाईवे 101 देव आंबा मुख्य पथ देव थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के समीप का है, मृतक की पहचान चटी गांव के वार्ड सदस्य विकास कुमार तथा घायल युवक की पहचान उसी गाँव के रामजी कुमार के रूप में की गई है।

वहीं स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया, घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया, वही मौके पर देव थाना के पुलिस पहुंचकर स्व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।

खबर विस्तार से- हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह मामला औरंगाबाद जिले के देव थाना अंतर्गत सिमरी मोड़ के समीप की हैं। जहां यह दुर्घटना हो गई।

इस घटना में मृतक थाना अंतर्गत चट्टी निवासी रामजन्म प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार पुत्र था। जबकि घायल युवक उसी गांव के गुप्ता साव के 30 वर्षीय पुत्र रामजी कुमार है।

बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर देव बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ओवर टैक के चक्कर में कुचल दिया जिसमें एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ फरार हो गया जबकि ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने जब्त कर लिया।

घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया लेकिन घायल रामजी कुमार को सदर अस्पताल औरंगाबाद में चिकित्सकों द्वारा इलाज़ किया जा रहा है। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं आसपास के लोगों में भी हादसे को लेकर शोक व्याप्त है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

MacroNews Instagram

विपक्षी दलों के एकता से आखिर भाजपा को क्यो हो रही है घबराहट- समदर्शी

बिहार विधानसभा में 23 समितियों का हुआ गठन, रफीगंज विधायक नेहलुदीन को बिहार विधानसभा में निवेदन समिति का बनाया गया सभापति, बिहार विधानसभा में 23 समितियों का हुआ गठन

रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*