बिहार विधानसभा में 23 समितियों का हुआ गठन, विधायक नेहलुदीन को बनाया गया निवेदन समिति के सभापति, देखें पूरी सूची।
बिहार – बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बिहार विधानसभा में विधायकों की नई समिति का गठन किया गया है। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कमिटि का गठन और सभापति-सदस्यों को मनोनीत किया है।
स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को नियम, सामान्य प्रयोजन एवं विशेषाधिकार का सभापति बनाया गया है। ज्ञात हो कि लोक लेखा समिति के सभापति का पद विपक्ष को जाता है।

लिहाजा पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद को इस समिति का सभापति बनाया गया है। इसके पहले वर्तमान में मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव कमिटि के सभापति थे।बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा को शून्यकाल समिति का सभापति बनाया गया है।
भाई वीरेंद्र को प्राक्कलन समिति का सभापति बनाया गया है। हरिनारायण सिंह को सरकारी उपक्रम संबंधित समिति के सभापति बनाया गया है इसके साथ ही प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति का सभापति अमरेंद्र कुमार पांडे को बनाया गया है। अजीत शर्मा को प्रत्यायुक्त समिति का सभापति बनाया गया है। पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सभापति सत्यदेव राम को बनाया गया है। जीतन राम मांझी को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति का सभापति बनाया गया है।
औरंगाबाद जिले के रफीगंज विधानसभा के विधायक मोहम्मद निहालुद्दीन को निवेदन समिति का सभापति बनाया गया है।

विधायक मोहम्मद निहालुद्दीन से पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी
रफिगंज के विधायक नेहाल उद्दीन को निवेदन समिति के सभापति बनाए जाने के बाद रफीगंज विधानसभा के राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। इधर प्रदेश सचिव पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने विधायक नेहाल उद्दीन को बधाई दिया है, बधाई देने वालों में राजद नेता जिला पार्षद शंकर यादव युवा राजद के नेता राजू सिद्धि यादव सोनू यादव अवधेश कुमार यादव पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उमा शंकर पासवान मदनपुर के वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष सरोज राम जसपाल यादव विक्रम कुमार पिपरौरा पंचायत के युवा मुखिया युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष धनंजय कुमार यादव सहित अन्य राजद कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
कृषि उद्योग विकास समिति का सभापति सुदामा प्रसाद, राजकीय आश्वासन समिति दामोदर रावत, आवास समिति का सभापति अशोक कुमार चौधरी, आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति का सभापति नंदकिशोर यादव को बनाया गया है।

याचिका समिति भारत भूषण मंडल, संगीता कुमारी को महिला एवं बाल विकास समिति का सभापति बनाया गया है। पूर्व डिप्टी सीएम रेनू देवी को पुस्तकालय समिति का सभापति बनाया गया है। नरेंद्र नारायण यादव को जिला परिषद एवं पंचायत समिति का सभापति बनाया गया है. कृष्ण कुमार ऋषि को गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति का सभापति बनाया गया है।
प्रहलाद यादव को पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति का सभापति, जबकि प्रेम कुमार को बिहार विरासत विकास समिति का सभापति, भूदेव चौधरी को आचार समिति और शकील अहमद अल्पसंख्यक कल्याण समिति का सभापति बनाया गया है।इस तरह से 23 समितियां गठित की गई हैं।
इसे भी पढ़े
मदनपुर प्रखंड राजद के नए सिरे से प्रखंड अध्यक्ष बने सरोज,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ने बताया अवैध











वार स्थित जमुआ गांव में किसान की विद्युत स्पर्शघात से हुई मौत - Macronews
[…] […]