देव औरंगाबाद – पैसा तिगुना करने का लालच देकर 11.5 लाख का ठगी करने वाला युवक को औरंगाबाद नगर थाना पुलिस दबोच लिया है। उक्त युवक को देव पुलिस की मदद से एरकी गांव से पकड़ा गया है। गिरफ्तार पवन कुमार गुप्ता ढिबरा थाना क्षेत्र के बालूगंज गांव का रहने वाला है।
उसके खिलाफ नगर थाना में देव प्रखंड के एरकी गांव निवासी अमरेन्द्र कुमार द्वारा दर्ज करायी गई है। जिसमें पवन गुप्ता के साथ-साथ उसके पिता विनोद प्रसाद, उसका भाई राजू कुमार, बहन प्रिया कुमारी व मां को आरोपित बनाया गया है।
यूट्यूबर पवन कुमार गुप्ता द्वारा एरकी निवासी अमरेन्द्र कुमार से उज्जवल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन टेक्नोलॉजी के नाम से कंपनी का ऑफिस खोलने के लिए शहर के संस्कृत विद्यालय मार्केट में कमरा लिया। उसी कमरा में उसने कंपनी का ऑफिस खोला और एक साल में पैसा तिगुना करने के नाम पर मकान मालिक से पांच लाख 55 हजार, देव निवासी अजय कुमार से चार लाख, साकेत कुमार से दो लाख व चंदन कुमार से दो लाख लिया।
फिर कुछ दिन बाद ही ऑफिस बंद कर फरार हो गया। जब उससे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उससे संपर्क नहीं हो रहा था। जिसके बाद मकान मालिक द्वारा नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़े
वार स्थित जमुआ गांव में किसान की विद्युत स्पर्शघात से हुई मौत











Leave a Reply