नबीनगर – औरंगाबाद जिले में लगातार वज्रपात से मौत की खबर आए दिन लगातार आ रही है। सोमवार को औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के नारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के मेह के समीप वज्रपात से एक वृद्ध मजदूर की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक मजदूर दाउदनगर थाना क्षेत्र के अच्छा पंचायत के केसरारी गांव के महादेव राम था।
प्राप्त जानकारी अनुसार औरंगाबाद जिले के नवीनगर में एनटीपीसी पावर प्लांट का रोड बन रहा था उसी में वह कार्य करता रहा था। अचानक तेज गरज मलक के साथ बारिश हुई बारिश होने लगी। पानी से बचने के लिए वृद्ध मजदूर ने पेड़ का सरन लिया जहां अचानक पेड़ पर वज्रपात गिर गई। बज्रपात से मौके पर ही वृद्ध मजदूर की मौत हो गई।
मौत के बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी,घटना की सूचना पाकर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
घटना के बाद से मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और उसके गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।परिजनों ने सरकार से राहत के तहत मुआवजे की मांग की है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक के चार बेटे एवं दो बेटियां हैं,जिसमें दोनों बेटियों एवं तीन बेटे विवाहित एवं एक बेटा अविवाहित है।
इधर वज्रपात की घटना से लगातार हो रही मौत के बाद औरंगाबाद जिले के रफीगंज विधानसभा से दो बार विधानसभा के प्रत्याशी रहे लोजपा नेता प्रमोद कुमार सिंह ने दुख प्रकट किया है और सरकार से मुआवजे की मांग की है।











Leave a Reply