इलेक्ट्रिक पोल में हुआ विस्फोट,बिजली के खंभे में लगी आग, सुधार कार्य के कारण कई घंटे तक बंद रही बिजली
मो. फखरुद्दीन
नवीनगर प्रखंड के टंडवा पंचायत स्थित शेखपुरा गांव में मंगलवार शाम लगभग 6:00 बजे अचानक बिजली के खंभे पर से जोरदार आवाज आई.
जिसके बाद शार्ट सर्किट के कारण चिंगारियां निकलने लगी व देखते ही देखते बिजली के खंभे पर लगे कनेक्शन बॉक्स में अचानक खंबे पर आग लगने से आसपास के लोग डर गए वहीं खंबे पर आग काफी देर जलती रही.
इस दौरान शार्ट सर्किट के कारण सी गाड़ी भी उठती रही. ग्रामीणों की मदद से ट्रांसफार्मर से बिजली कनेक्शन को बंद किया गया. फिर आग पर काबू किया गया. शार्ट सर्किट के कारण अभी भी 8 घरों के कनेक्शन बंद है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दिया गया है.
जिनके घरों से लाइन की कनेक्शन कट गया है वे बॉक्स को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. उधर बिजली विभाग से बॉक्स के लिए आश्वासन दिया गया है.











Leave a Reply