Macronews

The information your need

मदनपुर में JDU ने निकाला सतर्कता सह जागरूकता मार्च, पूर्व विधायक हुए शामिल

संजीव कुमार –

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से जदयू लगातार भाजपा पर हमला वार है और तरह-तरह के आरोप लगाती हुई अब जदयू दिखती नजर आती है । जदयू का सीधा निशाना और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर है इस चुनाव में पार्टी मजबूती से चुनाव में पेश होना चाहती है । जिसे लेकर लगातार जदयू के नेता तरह तरह के बयान बाजी और कार्यकर्ताओं के द्वारा तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं ।

जदयू ने मदनपुर मे निकाला सतर्कता सह जागरूकता मार्च – जदयू के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सतर्कता सह जागरूकता मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों से सतर्क रहने के लिए कहा और इस दौरान लोगों को जागरूक भी करते हुए जदयू कार्यकर्ता दिखे।

मंगलवार को जदयू ने मदनपुर मे सतर्कता सह जागरूकता मार्च निकाला।जिसका नेतृत्व रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने किया।यह मार्च मदनपुर धर्मशाला से निकाली गयी जो संघत रोड,अस्पताल रोड,एन एच -2 के रास्ते मदनपुर बाजार होते हुए पुनः धर्मशाला मे पहुंची।

सभा का हुआ आयोजन

जहाँ पर एक सभा का आयोजन कर पूर्व विधायक के द्वारा जदयू कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों से सतर्क रहना है और अन्य लोगों को जागरूक भी करना है।

दशहरा,रामनवमी मे अक्सर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है।हमारे नेता आदरणीय बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नितीश कुमार का यही संदेश है कि,सामाजिक सौहार्द न बिगड़े और विकास अवरुद्ध ना हो।इस संदेश को जन जन तक पहुँचाना हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है।

हालांकि,इस दौरान पूर्व विधायक प्रत्यक्ष रूप से किसी पार्टी विशेष पर कटाक्ष करने से बचते दिखे।इस दौरान जदयू प्रखंड शमशेर सिंह,प्रखंड प्रवक्ता बब्लू सिंह,प्रधान महासचिव विनोद सिंह,किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अशोक सिंह,अखिलेश महतो,संजय चंद्रवंशी,जदयू नेत्री मनोरमा देवी,,सीता देवी,पुष्पा देवी,ललन चंद्रवंशी,उपेंद्र सिंह,सुखाड़ी सिंह भोगता आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *