लोजपा नेता ने जनप्रतिनिधियों को छोड आम जनता को करें बिजली बिल माफ सरकार
जन प्रतिनिधियों सांसद,विधायक,एमएलसी,राज्य सभा सदस्य सहित प्रतिनिधियों को छोड आम जनता औरंगाबाद किसान को मुफ्त में बिजली देने की मांग सरकार से की है।उक्त बातें लोजपा राम विलास पार्टी के वरीय नेता प्रमोद कुमार सिंह ने सरकार से मांग की है।
किसान,मजदूर,मध्यम वर्गीय लोग जिनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो।ऐसे लोगों का बिजली बिल माफ होनी चाहिए।गरीबी बेरोजगार और महंगाई से जनता परेशान है।
राज्य सरकार किसान खेती के लिए बिजली कनेक्सन लिए हैं।बिल बकाया चल रहा है।किसानों के पास इतना भी पैसे नहीं है कि वे बिजली बिल भुगतान कर सकें।औरंगाबाद जिला अकाल और सुखाड से जुझ रहा है।किसान दाने दाने के लिए मोहताज हैं।
मध्यम वर्गीय लोगो की आर्थिक स्थिति बदहाल है।इसके वाबजूद बिजली विभाग के अधिकारी गरीबों पर अवैध बिजली का चोरी का आरोप लगा जुर्म ढा रहीं।हजारों रुपए जुर्माना वसुल रही है।नहीं देने पर जेल भेजे जा रहे हैं।सरकार तत्काल बिजली बिल उगाही करने पर रोक लगाए।











Leave a Reply