संवाददाता रॉकी दूबे, बारुण प्रखंड के पौथु गांव में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका पुष्पा राणा व लोक गायक टिंकू टाइगर के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई वही गायिका पुष्पा राणा ने ‘चुनरिया लेले अइह’, ‘अमवा लगइल पिया हो’ जैसे कई सुंदर गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।
मुख्य अतिथि के रुप में नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डब्लू सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विकास हमारी पहली प्राथमिकता है और मैंने अपने क्षेत्र के जनता से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद औरंगाबाद जिले में मेडिकल कॉलेज का जो वादा किया हूं वह निश्चित तौर पर पूरा करूंगा।
वहीं जानकारी देते हुए पौथु ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोरोना काल से संस्कृति कार्यक्रम पर रोक लगी हुई थी जिसके बाद इस तरह का कार्यक्रम सभी ग्राम वासियों के सहयोग से संभव हो सका है और भविष्य में इससे भी बढ़िया कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने विधायक डब्लू सिंह को फूल माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात टिंकू टाइगर की भक्ति मंडली के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नई भक्ति गीतों को प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन को ले यज्ञ समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार द्विवेदी पूर्व मुखिया ग्राम पंचायत पौथु, उपाध्यक्ष दिलीप त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष रविरंजन त्रिवेदी, शैलेश सिंह, दिलीप त्रिवेदी उर्फ टुन्ना जी, अश्विनी कुमार पांडेय, सिद्धनाथ तिवारी, निर्भय कुमार त्रिवेदी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहें।











Leave a Reply