धर्मेंद्र कुमार जन जोश
जिले में इन दिनों बेईमान पुलिसकर्मियों की शामत आई हुई, हर दिन उनकी रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहा है।
दरअसल मामला यह है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल तेजी से हो रहा है।
वायरल वीडियो रिसियप थाना की पुलिस रिश्वत लेते मंगलवार की करीब 3:20बजे की है,पुलिस गाड़ी छोडऩे के एवज में रिश्वत की मांग कर रिश्वत लेते नजर आ रहें है । जिसमें पुलिस की रंगदारी सामने आ रही है।बताते चले की वीडियो घेउरा बिगहा समीप अर्चना हड़ी अस्पताल के सामने की है जो की शर्मनाक है, बताते चले की ऐसे ही पुलिस कर्मी की वजह से अपराध बढ़ते जा रहा है और अपराधी बे लगाम बन गए है, साथ ही शराब की पुरे बिहार मे तस्करी जोरो से है, महज पैसों लेकर पूरी शराब की खेप पार करवा दिया जा रहा और घर -घर शराब पिने पर लोग हो गए है लोग मजबूर, साथ ही दिखावा के लिए और राजश्व बनाने को लेकर गरीब गुरुओं को शराब पिने के मामले मे प्रतिदिन सैकड़ो लोग जिला न्यायालय मे फाइन भरके छुटकारा पा रहें है, बताते चले की कुछ दिनों पहले ही रिसियप थानाध्यक्ष पर नेउरा बिगहा के ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है की थानाध्यक्ष बालू माफियाओ से मिलकर बालू की खेप पार करवाते है।हालांकि इस वीडियो की पुष्टि माइक्रो न्यूज नही करती है।
Leave a Reply