सोखेन्द्र कुमार यादव गोह-
(गोह औरंगाबाद) गुरुवार को रफीगंज बीडीओ उपेन्द्र दास ने प्रखंड के अमारी पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच की। जहां मध्य विद्यालय निमड़ा में समय पर शिक्षिका की ना आने की मामले में सत्यता पाई गई।
वहीं राजकीय मध्य विद्यालय महदीपुर में जहां तहां गंदगी का अंबार देखा गया, बच्चे को उसी गंदगी के पास खाना खिलाया जा रहा था. साथ ही मिड डे मील के मेंटेनेंस में गड़बड़ी पाया गया. इस पर प्रभारी को फटकार लगाया. और कार्रवाई करने की बात कही।
उसके बाद महदीपुर के डीलर की जांच की, जिसमें कई लाभुकों ने अनाज कम देने और पैसा काफी अधिक लेने व बिल न देने की शिकायत की। इस पर बीडीओ ने फटकार लगाते हुए ग्रामीणों से लिखित आवेदन लिया और डीलर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि बिहार सरकार इस बार अटैकिंग मूड में है और किसी भी विभाग में कोई गड़बड़ी की सूचना जांच टीम गठित कर मामले का जांच करवा कर कुछ गड़बड़ी वाली समस्या का निष्पादन किया जा रहा है । औरंगाबाद जिले में लगातार इस तरह के जांच की खबर सामने निकल कर आ रही है जहां पदाधिकारी खुद जाकर के अब योजना का जांच कर रहे हैं ।मौके पर रोजगार सेव संतोष कुमार, वार्ड सदस्य मुकुंद साव, रूपेश चौधरी, पिंटू कुमार, मुन्ना शर्मा, दिलीप कुमार सहित कई लोग मौजूद थें।
रफीगंज बीडीओ ने अमारी पंचायत के विभिन्न योजनाओं का किया जांच।











Leave a Reply