खाखड़ा गांव में मजदूर पर गिरा हाईटेंशन तार करंट लगने से हुई मौत

देव
गुरुवार को औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव में मजदूरी कर रहे मजदूर की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। खखडा गांव में मजदूर मजदूरी का कार्य कर रहा था तभी गांव में गई हाई टेंशन तार अचानक टूटकर गिर गई जिसमें मजदूर बुरी तरह से झुलस गया।
इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में मजदूर को औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित करार दिया है। मजदूर की पहचान देव प्रखंड के खाखड़ा गांव निवासी टिकेश्वर प्रजापति के 40 वर्षीय पुत्र अंजलि प्रजापति के रूप में हुई है घटना के बाद अंजलि प्रजापति के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही पुलिस सूचना मिलते ही सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुड़ गई है। औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार विद्युत के चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है । इस पर विद्युत विभाग को गंभीर रूप से सोचते हुए इस समस्या का निदान करना होगा । क्योंकि आए दिन लगातार विद्युत स्पर्शघात से मौत की खबरें आम बन चुकी है ।










Leave a Reply