रॉकी दूबे, ओबरा
ओबरा प्रखंड के खरांटी गांव निवासी छोटू डोम की माता पूनिया कुंवर की मृत्यु बीमारी की वजह से बीते 17 तारीख को हो गया था। पूनिया कुंवर की मृत्यु की जानकारी मिलते ही भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दाउदनगर के सचिव, युग संस्कृति न्यास के बिहार प्रदेश प्रमुख, हैंड्स ऑफ प्रकाश चन्द्रा के संरक्षक एवं लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० प्रकाश चन्द्रा ने अपने टीम के सदस्यों से पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने का आग्रह किया उनके आग्रह पर हैंड्स ऑफ प्रकाश चन्द्रा टीम के सदस्यों ने उनके घर जा राहत सामग्री उपलब्ध कराई। इस मौके पर सिक्कु राय, बनवारी पासवान, रौशन तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।










Leave a Reply