जागरूकता रैली में शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार व प्रखंड के सभी बीएलओ
मतदाता निर्वाचन सूची के प्रारूप प्रकाशन बुधवार को देव प्रखंड मुख्यालय में किया गया। इस अवसर पर गतिविधियों को संचालित किए जाने के लिए सभी बीएलओ को मतदाता सूची के साथ बैनर भी दिया गया।इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए देव प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी बीएलओ को साइकिल रैली प्रखंड कार्यालय से रवाना किया। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि सभी सहभागी पक्षों से संवाद एवं जनसंपर्क कर लोगो को जागरूक करें।यह कार्यक्रम विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पंजीकरण तथा चुनाव गतिविधियों पर आधारित है। बीएलओ की उपस्थिति में निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन की जानकारी पर आधारित विशेष पाठशाला का आयोजन गुरुवार से प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है। स्थानीय मतदाता जागरूकता प्रलक्षित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि सभी स्वीप गतिविधियों को मतदाता जागरूकता हेतु सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी,प्रस्तावित सहायक निर्वाचक पदाधिकारी ,मतदान केंद्र पर सभी संभावित सहभागिता युवा निर्वाच, महिला निर्वाचन,भावी निर्वाचक से संबंधित प्रसिद्ध व्यक्तियों सरकारी व निजी संगठनों के कर्मी,
महाविद्यालय के छात्र, सिविल सोसाइटी संगठनों, जीविका, आंगनवाड़ी सेविका सहायिका, मीडिया व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सम्मिलित करते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु सभी संबंधों को निर्देशित किया जाय।
निर्वाचक के सूची का प्रारूप का प्रकाशन गुरुवार को करते हुए मतदाता जागरूकता पर आधारित प्रतिनिधियों का व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने को लेकर साइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान देव प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित थे।











Leave a Reply