देव प्रखंड के सैकड़ो किसानों को जलछाजन के द्वारा ले जाया गया परी क्षेत्र परिभ्रमण पर
औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बनवा और एरौरा पंचायत और बेढना पंचायत के किसानो को मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना के द्वारा जलछाजन के तहत दो दिवसीय क्षेत्र परिभ्रमण पर ले जाया गया।
जल छाजन के पदाधिकारी रवि शंकर राम ने हरी झंडी दिखाकर किसानों को रवाना किया। इस दौरान देव प्रखंड के तीन पंचायतों से लगभग एक सौ की संख्या में किसान परीक्षेत्र भ्रमण पर गए हैं।
किसान सोनपुर मेला और नालंदा कृषि विद्यालय सहित अन्य जगहों पर जाकर के उन्नत किस्म के खेती को देखेंगे और जागरूक होकर अपने क्षेत्र में उसे लगाने का कार्य करेंगे। इस दौरान जल छाजन सचिव सिकंदर कुमार मौजूद थे और वे भी साथ में किसानों के साथ परिभ्रमण पर गए हैं।
देव के कंचनपुर गांव से 991 बोतल देसी टनाका और दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार











Leave a Reply