वार उच्च विद्यालय में नव निर्मित चारदीवारी का जिला पार्षद शंकर यादवेंदू ने किया उद्घाटन

मदनपुर प्रखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वार में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत टाइड मद से बनाई गई चार दिवारी का जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू ने शुक्रवार को शिलान्यास कर उद्घाटन किया। इस दौरान विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य उमेश कुमार एवं संचालन विद्यालय के शिक्षक रविंद्र कुमार के द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि यह विद्यालय मदनपुर प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर को दूरी पर स्थित है। विद्यालय की चारदीवारी गिर चुकी थी। जिला परिषद के फंड से चार दिवारी का निर्माण करवाया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों, अभिभावकों शिक्षकों एवं उपस्थित अतिथियों के राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ।
उक्त अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। वृक्ष लगाकर बच्चों ने पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू ने बताया की विद्यालय में 21 सौ छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं।
बाउंड्री गिर जाने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं शेष बचे दीवाल जो गिरने के कगार पर था उससे खतरा बना हुआ रहता था।अब नए बाउंड्री निर्माण हो जाने से विद्यालय की सुरक्षा के साथ-साथ खूबसूरती भी बढ़ गई है।












Leave a Reply