नक्सलियों के प्लान को सीआरपीएफ ने किया ध्वस्त,सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला हथियार और गोली

12 बोर का एक दो नाली बंदूक क्षतिग्रस्त अवस्था मे,12 बोर का एक देसी कट्टा ,एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोखा,एक केलकुलेटर, 4 मीटर कला कपड़ा बरामद

नक्सलियों के प्लान को सीआरपीएफ ने किया ध्वस्त,सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला हथियार और गोली

मदनपुर,

नक्सलियों के पावँ को जड़ से उखाड़ने के लिए सीआरपीएफ मदनपुर के दक्षणी पहाड़ी जंगली इलाकों में लागातार सर्च ऑपरेशन चला ही है।सीआरपीएफ ने शनिवार को मदनपुर के जंगली पहाड़ी इलाकों में तलाशी के दौरान हथियार और गोली बरामद की है। सीआरपीएफ 47 बटालियन के सहायक कमान्डेंट मुरलीधर झा ने बताया कि औरंगाबाद जिले के मदनपुर के दक्षणी पहाड़ी में स्थित कनौदी सहियार और सहजपुर गांव के समीप मुरली पहाड़ के टुकड़ियों में छिपाकर रखे 12 बोर का एक दो नाली बंदूक क्षतिग्रस्त अवस्था मे,12 बोर का एक देसी कट्टा ,एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोखा,एक केलकुलेटर, 4 मीटर कला कपड़ा बरामद किया गया है। सहायक कमांडेंट मुरलीधर झा ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय भाकपा माओवादी संगठन द्वारा पुलिस बल एवं सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा मुरली पहाड़ी क्षेत्र में छिपाकर यह सामान रखा गया था ताकि किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सके हथियार बरामदगी के मामले में मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है और लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। लगातार सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा जंगल मे सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।नतीजा है कि नक्सलियों का समाग्री लगातार बरामद किया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*