कुशेश्वरस्थान दरभंगा – निगरानी की टीम ने मंगलवार को बेरी पंचायत के मुखिया के पुत्र को पंचायत सरकार भवन में वार्ड सचिव से 20 हजार रुपया घूस लेते मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार नल जल योजना के मरम्मत कार्य में हुए खर्च के भुगतान के एवज में मुखिया पुत्र घूस ले रहा था। निगरानी की टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर डी एल श्रीवास्तव कर रहे थे, टीम में 19 लोग शामिल थे।
निगरानी टीम मुखिया पुत्र को साथ ले गए। मुखिया तथा उनके पुत्र के विरुद्ध वार्ड संख्या एक के वार्ड सचिव नल जल योजना के मरम्मत कार्य के विरुद्ध के वार्ड संख्या एक वार्ड सचिव ने नल जल योजना के मरम्मत कार्य के विरुद्ध वार्ड के खाता में दो लाख 50 हजार भेजने के एवज में 10% की दर से घूस मांगे जाने की शिकायत निगरानी विभाग से की थी।
टीम ने जाल बिछाकर ₹20000 घुस लेते मुखिया पुत्र को रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जाता है कि वार्ड में नल जल योजना का कार्य 2 माह पूर्व एक एजेंसी से करवाया गया था ।
इसके भुगतान के लिए वार्ड के खाते में राशि भेजने को लेकर वार्ड सदस्य चंद्रिका देवी वार्ड सचिव योगेंद्र नारायण चौधरी ने 2 माह तक मुखिया के पास दौड़ लगाकर थक गए थे।
घूस लेकर ही पैसा भेजने की शर्तों सुन निगरानी विभाग से शिकायत की गई थी। बिहार के कुशेश्वर स्थान दरभंगा की खबर है जहां बेरी पंचायत के मुखिया पुत्र राहुल कुमार को वार्ड सचिव भोगेंद्र नारायण चौधरी से पंचायत सरकार भवन में 20 हजार रुपया घूस लेते मंगलवार को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
इनपुट-प्रभात खबर पेपर











Leave a Reply