मदनपुर के वार में एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था मे स्थानीय लोगों की मदद से मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्रथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया।बताया जाता है कि अपने पुत्र का मैट्रिक परीक्षा के लिए रूम खरीदने औरंगबाद गया था।
औरंगाबाद से लौटने के दैरान शिवगंज रफिगंज रोड स्थित वार में अनियंत्रित होकर मोटरस्किल गिर गई जिसमे मोटरसाइकिल सवार यक्ति गोह प्रखंड के हसामपुर पंचायत के सहरसा गांव निवासी गोपाल दास घायल हो गयें।उनका पैर टूट गया है जिसे भेहतर इल्ज के लिए रेफर किया गया है।











Leave a Reply