Macronews

The information your need

मदनपुर में चलती मोटरसाइकिल पर गिरी पेड़,एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत, एक घायल

चितरंजन की रिपोर्ट:-

मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के बेरी में आंधी के दौरान एक पेड़ अचानक चलती मोटरसाइकिल पर गिर गई जिसमें सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि साथ में रहे एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक सलैया थाना क्षेत्र के नवादा का रहने वाला है जिसका बृजनंदन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुआ है जबकि घायल उसके ही चाचा थे जिनका पहचान राम इकबाल सिंह के रूप में हुई है। मृतक फाइल फोटोप्राप्त जानकारी अनुसार मृतक रवि कुमार अपने चचेरे भाई का 15 फरवरी को तिलक था जबकि 17 को बारात शादी के सामग्री लेकर ही खिरीयावा बाजार से चेई वादा लौट रहा था।

तभी बेरी गांव के समीप रविवार को चल रही तेज आंधी के दौरान मुनगा का पेड़ अचानक मोटरसाइकिल पर ही गिर गया जिसमें या दर्दनाक घटना घटित हुई।मृतक के दो पुत्री हैं, पत्नी का रोरोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *