चितरंजन कुमार-
औरंगाबाद जिले के मदनपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत जल जीवन हरियाली के तहत 10 जुलाई 2023 को महा उत्सव वृक्षारोपण योजना का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मदनपुर प्रखंड के सभी 19 पंचायत में वृक्षारोपण का बृहद पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित की गई।
बनिया पंचायत के मुखिया सीता देवी एवं उनके प्रतिनिधि डॉ रामानंद रविदास की अगुवाई में पंचायत के हाजीपुर वार्ड संख्या 4 एवं 5 में पंचायत रोजगार सेवक दिलीप कुमार पीटीए मनोज कुमार पांडे वार्ड सदस्य जयंती देवी वार्ड सचिव शीला देवी वार्ड प्रतिनिधि राजेश विश्वकर्मा वार्ड प्रतिनिधि दर्शन यादव नीतीश कुमार शिक्षक उदय नारायण सिंह समाजसेवी दिलीप पासवान अविनाश तिवारी दिनेश यादव टुनटुन साह राम सुचित यादव प्रेमदास मुकेश दास की उपस्थिति में सैकड़ों वृक्ष लगाया गया।
इस दौरान हाजीपुर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जानकारी देते हुए मुखिया सीता देवी एवं उनके प्रतिनिधि डॉ रामानंद रविदास ने बताया कि वृक्षारोपण का कार्य लगातार पंचायत के सभी वार्डों में किया जाएगा।पूर्व में भी वृक्षारोपण किया गया है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए प्रत्येक परिवार के सदस्य को प्रत्येक वर्ष एक वृक्ष लगाकर उसका पालन-पोषण अपने बच्चे जैसा करना चाहिए। ताकि आने वाला भविष्य में हमारा पर्यावरण जो लगातार दूषित हो रहा है उसमें वह स्वच्छ ऑक्सीजन का निरंतर निर्वहन कर सके।
इस दौरान वार्ड प्रतिनिधि राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि जिस तरह से आज लगातार अपने निजी उपयोग के लिए पुराने पेड़ पौधों को काटकर नष्ट किया जा रहा है। उससे कहीं ना कहीं धरती पर रहने वाले खास करके आम जनमानस को इसका छती पूर्ति कर पाना असंभव है। हम उसकी क्षतिपूर्ति प्रत्येक वर्ष सैकड़ों की संख्या में वृक्ष लगाकर ही कर सकते हैं। हाजीपुर गांव में गांव के प्रत्येक व्यक्ति वृक्षारोपण को लेकर के काफी उत्साहित रहते हैं,और अपने खेत अपने घर के इर्द-गिर्द सहित अन्य खाली जगहों पर वृक्ष लगाकर पूरे गांव को हरा-भरा बनाए रखे हुए हैं।
मुखिया प्रतिनिधि रामानंद रविदास ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक दिलीप कुमार की देखरेख में मनरेगा के तहत वृक्षारोपण का कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। प्रत्येक वार्ड में 1000 वृक्षारोपण करने का लक्ष्य है और उसे इस वर्ष हर हाल में पूरा किया जाएगा।











Leave a Reply