Macronews

The information your need

पत्रकार की गोली मारकर हत्या, कार्रवाई की हुई मांग

पत्रकार की गोली मारकर हत्या के विरोध में औरंगाबाद में पत्रकारो ने किया शोकसभा, कार्रवाई की हुई मांग | बिहार के अररिया जिले में शुक्रवार की सुबह पत्रकार बिमलेश यादव की गोली मार कर निर्मम हत्या की घटना के विरोध में औरंगाबाद पत्रकार संघ के द्वारा शोक सभा आयोजित कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, नौकरी देने एवं अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने की मांग बिहार सरकार से की है।

शुक्रवार को औरंगाबाद रमेश चौक पर जिले के पत्रकार संघ के प्रभारी अध्यक्ष प्रभात के ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी पत्रकारो ने शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन धारण किया गया।सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि अररिया जिले के वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार यादव को आज सुबह उनके आवास पर अपराधियों के द्वारा तीन से चार गोली मारकर निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया गया । जिसको लेकर औरंगाबाद पत्रकार संघ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक सभा आयोजित किया।

इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर उसे स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा देने तथा मृत पत्रकार के परिवारों को उचित मुआवजा के साथ सुरक्षा मुहैया कराई जाए-सुजीत कुमार सिंह

औरंगाबाद पत्रकार संघ के प्रभारी अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने उचित मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा परिवारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की है।आगे उन्होंने कहा कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी ना होने और मुआवजा देने में विलंब करने को लेकर पत्रकार बाध्य होकर आंदोलन करेंगे।पत्रकार के निर्मम गोली मारकर हत्या की घटना से औरंगाबाद पत्रकारों ने काफी दुख जताया है और कहा है कि इन दिनों बिहार समेत अन्य राज्यों में भी पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर हत्या की जा रही है।उन्हीने कहा कि इस घटना में संलिपिता अपराधियों की गिरफ्तारी कर उसे स्पीडी ट्रायल चलकर फांसी की सजा देने तथा मृत्यु पत्रकार के परिवार को उचित

मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी के साथ-साथ सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया जाए।
ज्ञात हो कि बीते साल भी बेगूसराय जिला में एक पत्रकार की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी।शोक सभा में आज तक से अभिनेष कुमार सिंह उर्फ बुलबुल सिंह,पूर्व ब्यूरो दैनिकभास्कर विपुल सिंह,दैनिक जागरण जिला रिपोर्टर मनीष कुमार तिवारी, हिंदुस्तान से सुबोध सिंह, रिपब्लिक भारत से आकाश सिंह, इंडिया न्यूज से धीरेंद्र कुमार पांडेय, राष्ट्रीय सहारा से गणेश प्रशाद प्रभात खबर से सुधीर सिन्हा, आदित्य सिंह, कपिल कुमार , सूरज कुमार, सहित कई पत्रकार मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *