Macronews

The information your need

बीमार मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति से मिलें औरंगाबाद छात्र राजद के सक्रिय सदस्य चंदन, हालचाल जानकर छात्र हित मे रखा मांग

चितरंजन कुमार-

छात्र राष्ट्रीय जनता दल के क्रियाशील सदस्य औरंगाबाद जिले के छात्र नेता चंदन कुमार अपने सहयोगियों के साथ मगध विश्वविद्यालय पहुंचकर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर कुलपति से मुलाकात किया और उनकी बीमारी का हाल-चाल जाना। बीमार कुलपति से मिलकर छात्र राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद के सदस्यों ने मुलाकात के दौरान औरंगाबाद जिले में स्थित प्रतिष्ठित सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय का ब्रांच खोले जाने की मांग रखी,अनुग्रह बॉयज हॉस्टल में बहुत दिनों से रह रहें पुराने छात्रों को निकाल कर नए छात्रों को जगह दिए जाने का मांग रखा।राम लखन सिंह यादव कॉलेज में सभी तरीके के वोकेशनल कोर्स को चालू करने की मांग रखी।

चंदन ने बताया कि शिक्षा मंत्री के द्वारा पैसा भेजा गया है लेकिन अब तक काम नहीं शुरू हुआ है।कुलपति से अपने स्तर से जांच करने का मांग रखा।चंदन ने बताया कि अगर सही तरीके से जांच हो तो वोकेशनल कोर्स का पढ़ाई बिल्डिंग बनने से जारी हो जाएगा।पोस्ट ग्रेजुएट में लड़कियों का नि:शुल्क नामांकन करने का मांग रखा।चंदन ने कहा कि कुलपति महोदय से मगध विश्वविद्यालय के स्तर से जो भी परीक्षा का रिजल्ट पेंडिंग है उसे जल्द से जल्द प्रकाशित करने की मांग रखी गई। उन्होंने कहा कि कई ऐसे छात्र हैं जो रिजल्ट के वजह से नौकरी के लिए परीक्षा तो निकाल लिए हैं लेकिन उनका परिणाम घोषित नहीं होने से उन्हें नौकरी में जाने में परेशानी हो रही है। चंदन ने बताया कि कुलपति महोदय के द्वारा आश्वासन मिला है, सभी मांगों पर जल्द ही निर्णय ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *