कुशहा गांव में सीआरपीफ ई- 47 वीं बटालियन ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया आयोजन

चितरंजन कुमार चिकू

मदनपुर प्रखंड के बनिया पंचायत के कुशहा गांव में सीआरपीफ ई- 47 वीं बटालियन के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार की संध्या में आयोजित की गई।यह कार्यक्रम सिआरपीएफ के कमांडेंट जियाऊ के निर्देशानुसार सहायक कमांडेंट सुशील जोशी के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई।कलश में कुशहा गांव की महिलाओं व नौकरी तैयारी करने वाले नौजवानों ने अपने घरों से मिटी लाकर डाला। ई-47 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी विजेंद्र सिंह भाटी,द्वितीय कमांडेंट विनीत कुमार के मौजूदगी मे सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सुशील कुमार जोशी ने बताया कि भारत अपने आजादी के 75वर्ष पूरा कर चुकी है, इस उपलक्ष में पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।इसी के तहत गांव-गांव में जाकर घर घर से मिटी संग्रह की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाया गया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का उद्देश्य अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग ग्रामों से 75000 कलश में मिट्टी लाई जाने की है। इस मिट्टी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा।इसके अलावा दिल्ली में एक शिलापट्ट स्थापित की जाएगी, इस पर देश के शहीदों के नाम अंकित होगी। यह अमर वाटिका हमारे देश के नागरिकों का देश के प्रति समर्पण का भाव व्यतीत करेगी।इसके अलावा हमारे देश के सभी स्वतंत्रता सेनानी का नाम उस शिलापट्ट पर अंकित किया जाएगा।इस दौरान सब मुखिया प्रतिनिधि रामानन्द रविदास इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ साजन सिंह कुन्दन कुमार राजेश कुमार चूँनमन राम एसके श्रीवास्तव सजन कुमार सीआरपीफ के दर्जनों जवान व गाँव के ग्रामीण जगदीश यादव आनन्द कुमार विवेक कुमार मनीष कुमार राहुल कुमार,राकेश कुमार,उपस्थित रहें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*