Macronews

The information your need

दुलारे पंचायत के कर्मा-बहादुरडीह गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन डुमरिया की टीम बनी विजेता

चितरंजन कुमार-

औरंगाबाद। प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन देव प्रखंड के दुलारे पंचायत अंतर्गत कर्मा – बहादुरडीह गांव में किया गया।जिसका उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार और राजद के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा व अन्य आगत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दिप जलाकर किया गया।इस टूर्नामेंट में डुमरिया एवं बांके बाजार के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन इस दौरान डुमरिया की टिम ने एक शून्य के अंतर से जीत दर्ज किया।

अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार अभियान ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. साथ ही श्री कुमार ने कहा कि हर युवा के लिए खेल जरुरी है. सहारा बाल कमिटी की ओर से आयोजित प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में युवाओं को खेल का एक बेहतर मंच प्रदान किया गया. यह एक सराहनीय कदम हैं।

राजद के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है और अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलों में भागीदारी जरूरी है। मेरा मानना है कि फुटबॉल या कोई भी खेल खेलकर आप खुद को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ रख सकते हैं इसलिए मैं इस मैच के आयोजकों को तहे दिल से बधाई देता हूं। राजद जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल के भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर , पूर्व जिला पार्षद श्री यादव, ढिबरा थानाध्यक्ष पवन कुमार, बरंडा पंचायत मुखिया इंद्रजीत कुमार, पैक्स अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, राजद वरिष्ठ नेता सतेंद्र यादव, संजय यादव, शिक्षक कमलेश यादव, विजय यादव, कमिटी अध्यक्ष धनंजय यादव, उपाध्यक्ष अजय यादव, सचिव विनय कुमार यादव, उपसचिव दीपक पासवान, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, पासवान, सोनू बादशाह सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *