रिपोर्ट:- सुखेन्द्र कुमार
बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंचाई विभाग के समीप ऑटो चालक का तीन युवकों द्वारा मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बुधवार की बताया जा रहा है, इस सबंध में जब ऑटो चालक बन्देया थाना क्षेत्र के मलहद गांव निवासी रामप्रवेश भगत से गुरुवार को बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम रोज की तरह गोह से सवारी बैठाकर अपने घर लौट रहे थे, जैसे ही सिंचाई विभाग के समीप पहुँचा तो तीन युवक नशे की हालत में हाथ में टांगी लिए रुकने के लिए कहा जिसके बाद हम अपने ऑटो को रोक दिया, उसके बाद उक्त युवकों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा, साथ ही ऑटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।उसने बताया कि हम अपनी गलती पूछते रहे लेकिन वे लोग हमें पीटते रहें।हालांकि दर्जनों स्थानीय लोग घटनास्थल पर मौजूद थे लेकिन किसी ने भी ऑटो चालक को बचाने की कोशिश नही किया। इधर अपर थानाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पर अब तक कोई लिखित आवेदन नही दी गई है, आवेदन मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।हलाकि रोड के किनारे की जा रही मारपीट का वीडियो शोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है।











Leave a Reply