देव औरंगाबाद।
देव प्रखंड क्षेत्र में 75 वां गणतंत्र दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया.सबसे पहले प्रखंड कार्यालय पर झंडोतोलन प्रमुख मानमती देवी ने की.देव थाना में थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद,ढिबरा थाना में थानाध्यक्ष पवन कुमार,देव CHC में अस्पताल में डॉ मोहमद समीद,
बनुआ पंचायत भवन में मुखिया पूजा चौधरी, एरौरा पंचायत भवन में मुखिया निरंजन साव,दुलारे पंचायत भवन में मुखिया बिजेन्द्र कुमार,देव नगर पंचायत कार्यालय पर नगर अध्यक्ष पिन्टू साहिल
सहित अन्य जगहों पर शान से तिरंगा लहराया गया.मौके पर बीडीओ कुन्दन कुमार,सीओ आशुतोष कुमार उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.
देव के जदयू प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देव स्थित जदयू पार्टी कार्यालय देव गोदाम पर अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओ तथा पार्टी के पंचायत प्रतिनिधियो के साथ झंडोत्तोलन किया जिसमे उपस्थित लोग थे.
ब्रजेश सिंह (प्रखंड अध्यक्ष) पवन कुमार सिंह (प्रखंड प्रवक्ता) राजेश्वर मेहता(प्रखंड उपाध्यक्ष) वैजनाथ मेहता(पंचायत अध्यक्ष) शैलेन्द्र सिंह (पंचायत सचिव) मदन दास अजय दास नवनीत कुमार सिंह नितेश कुमार सिंह अमन कुमार के साथ तमाम लोगो ने मिलकर झंडा को सलामी दी.
29 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ए-समवाय भालुआहि के द्वारा सहायक कमांडेंट श्री प्रदीप सिंह के नेतृत्व में 75 वे गणतंत्र दिवस का आयो
जन किया गया जिसमें बरंडा स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री बबन कुमार और शिक्षक गण व गावँ का अन्य गणमान्य साथ मे सशस्त्र सीमा बल के कार्मिक मौजूद थे । सशस्त्र सीमा बल के कार्मिको के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक सलामी दी गयी।
फिर श्री प्रदीप सिंह के द्वारा 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर महानिदेश महोदय के द्वारा दिये गए बधाई पत्र को पढ़कर सुनाया साथ ही साथ ही हार्दिक बधाई दी बरंडा स्कूल के छात्र/छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसे काफी सराहा गया अंत मे महोदय के द्वारा फिर 75 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ समापन किया गया ।











Leave a Reply