Macronews

The information your need

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन

संवाददाता, रॉकी दूबे

बारुण प्रखंड के ग्राम पंचायत पौथू में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत पौथू के वार्ड 12 के वार्ड सदस्य आशुतोष भगत एवं सफल संचालन सोनू त्रिवेदी ने किया। बतौर मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया गणेश राम, उपन्यास बनारस वाला इश्क के लेखक, टीवी सीरियल “कुंडली भाग्य” स्क्रीनप्ले राइटर प्रभात बन्धुल्या, कवि कुमार शानू मौर्य, कुमार विष्णु प्रकाश एवं कवयित्री संगीता सरस ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कवि शानू मौर्य ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। कवि कुमार विष्णु प्रकाश ने शहीद सैनिक के ऊपर कविता प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों की आंखें नम कर दी। कार्यक्रम के दौरान भक्ति रस, श्रृंगार रस, हास्य रस के एक से बढ़कर एक कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। इधर उपस्थित लोगों के आंखे कभी खुशी तो कभी गम के आंसू के साथ भाव विभोर हो उठे। इधर प्रभात बन्धुल्या ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से भारतीय संस्कृति और भी समृद्ध हो सकती है। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। आयोजक आशुतोष भगत ने सफल आयोजन के लिए उपस्थित लोगों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *