चितरंजन कुमार।
जपला से स्कूली बच्चों को लेकर आ रही एक स्कूल बस नबीनगर के कासी तेंदुआ गांव के समीप पलटी मारी दी। जिसमें सवार 4 से 5 बच्चे घायल बताएं जा रहे हैं। घटना के संबन्ध में जानकारी देते नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि DAV पब्लिक स्कूल की एक बस झारखंड के जपला से बच्चों को लेकर आ रही थी।
तभी थाना क्षेत्र के काशी तेंदुआ के समीप अनियंत्रित होकर रोड के नीचे जा पलटी। जिसमें 4 से 5 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। घायल बच्चों को नबीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज चल रही है। बस को उठा कर नबीनगर थाना लाकर आवस्यक कार्रवाई की जा रही है।











