चितरंजन कुमार।
शुक्रवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का जन विकास यात्रा औरंगाबाद पहुंचा। गांधी मैदान में अप्रत्याशित भिंड देखने को मिला। भीड़ देखकर तेजस्वी गदगद हो गयें और अपने संबोधन के दौरान सभी को 2 मार्च को ही पटना बुलाने के लिए आमंत्रित किया।
इस कार्यक्रम में औरंगाबाद छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में 20 हजार युवा छात्र कार्यकर्ता औरंगाबाद में शामिल हुए। इस दौरान मदनपुर, शिवगंज,रफीगंज, नबीनगर, ओबरा,हसपुरा सहित अन्य जगहों से युवा छात्र कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने तेजस्वी यादव को जसोइया मोड़ से बाइक,थार और डीजे के साथ रिसीव किया और उन्हें गांधी मैदान सभा स्थल ले गयें।
मदनपुर से छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष गुंजन अहिराना ने 100 मोटरसाइकिल के साथ 50 वाहन से कार्यक्रम में शिरकत किया।गुंजन ने बताया कि हमलोग स्वर्गीय वीर सुरेंद्र यादव के समय से ही छात्र राजद से जुड़े हुए हैं। उन्हीने ही हमलोग को राजद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाया था। आज उनकी कमी हमलोग को खल रही है लेकिन वे आज भी हमलोग के दिलों में बसते हैं।
आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हमलोग दृढसंकल्पित हैं। इस दौरान स्वर्गीय वीर सुरेंद्र यादव का नारा खूब गुंजा।इस दौरान संतोष कुमार मंत्री जी , निशिकांत दयाल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सह राजद जिला सह प्रभारी विकाश यादव,अवध प्रकाश , बबलू के साथ 20 हजार छात्र राजद कार्यकर्ता शामिल हुए।











Leave a Reply