चितरंजन कुमार।
मदनपुर में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार की अध्यक्षता में की गई। जन विश्वास महा रैला की सफल बनाने के लिए तैयारियां की समीक्षा की गई। जनविश्वास महा रैला पटना में 3 मार्च को होना है।जिसकी तैयारी की समीक्षा में कहा गया कि प्रत्येक प्रखंड से 30 हजार लोगों के ले जाने के लिए हर पंचायत में एक बस और 3 स्कार्पियो वाहन की व्यवस्था की जाएगी। रफीगंज विधानसभा के विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन के नेतृत्व में लोग जाएंगे। 2 मार्च के दिन में ही सभी लोग पटना गांधी मैदान के लिए कुछ करेंगे। बैठक में 17 साल बनाम 17 माह की चर्चा की गई। राजद के वरीय नेता रामेश्वर कुमार रौशन ने बताया कि मदनपुर पंचायत में 19 पंचायत हैं और सभी पंचायतों में राजद कार्यकर्ताओं को टारगेट दिया गया है कि जन विश्वास महा रैला में अधिक से अधिक लोग जाएं इसके लिए जिम्मेदार सौंपी गई है। बैठक में सत्येन्द्र यादव,अजय कुमार यादव,सोनु कुमार यादव,अवधेश यादव, पूर्व मुखिया सरफराज आलम, अशोक यादव, कृष्ण रजक, मुखिया प्रतिनिधि पिरवां गोपाल यादव,उमेश रविदास, विकाश यादव,बबलु यादव,अजय प्रजापति,पिन्टु कुमार शामिल थे।











Leave a Reply