Macronews

The information your need

देव के नटेया गांव का युवक अपने नानी घर मदनपुर के छालिदोहर से हुआ गायब, सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम

रिपोर्ट, चितरंजन कुमार।

औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के नटेया गांव निवासी महेंद्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार अपने नानी के घर मदनपुर थाना क्षेत्र के छालीदोहर गांव से बुधवार को गायब हो गया है। परिजनों ने बताया कि यूपी पुलिस का परीक्षा देने के बाद वह घर लौटा था। तब से वह मदनपुर में अपने नानी के घर में रहकर कंपटीशन की तैयारी करता था। इस बीच उसकी नानी का देहांत हो गया। अपने नाना के साथ बाल दाढ़ी बनवाने गया था। अपने से बाल दाढ़ी बनवाकर अपने नाना को कहा कि आप बनवाइये और वह उसी समय से गायब हो गया। बुधवार को तीन बजे से गायब है। परिजनों ने काफी खोज बिन किया जब कोई पता नहीं चल पाया तो गुमसुदगी का मामला मदनपुर थाना में दर्ज करवाया गया है। इधर थाना की पुलिस ने तकनीकी अनुसनसधान शुरू कर दिया है। परिजनों ने एक मोबाइल नम्बर 9065967783 दिया है जिस पर युक्त युवक की सूचना दिए जाने वाले को इनाम दिया जाएगा। खबर पढ़ रहे किसी पाठक को तस्वीर में दिख रहा युवक कहीं दिखें तो पत्रकार चितरंजन कुमार के मोबाइल नम्बर 6204252554 पर भी सूचना फोन कर के या व्हाट्सप्प कर के दे सकते हैं। युवक के मिल जाने के बाद अगली खबर में सुचना देने वाले का तस्वीर के साथ नाम खबर में छापी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *