चितरंजन कुमार।
ऐतेहासिक सूर्य की नगरी देव में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। जिसकी शुरुआत कल से होने वाली है। देव में अब लोगों को 20 रुपया में भर पेट भोजन मिलेगी। इसकी शुरुआत शक्ति मिश्रा फाउंडेशन और शिव सृंगार समिति करने जा रही है। महाशिवरात्रि के मौके पर देव में इसकी शुरुआत की जाएगी। शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के संरक्षक मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि छठ के मौके पर मुफ्त में फाउंडेशन के तरफ से भोजन उपलब्ध कराई गई थी, जिसमे लाखों लोखों ने भोजन ग्रहण किया था। अब देव के लोगों के मांग पर इस कड़ी में और विस्तार करते हुए 20 रुपया में भर पेट भोजन की शुरुआत की जा रही है।
जिसका नाम अनपूर्णा भोजनालय रखा गया है। शक्ति मिश्रा ने कहा कि सेवा ही मेरा धर्म है। मैं निरन्तर जन सेवा में अनवरत अपना समय बिताता हूँ। जबकि देव के लोगों में इस बात को लेकर शक्ति मिश्रा की खूब प्रसंसा हो रही है। शक्ति मिश्रा ने बताया कि इस शुभ कार्य की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है।











Leave a Reply