Macronews

The information your need

औरंगाबाद लोकसभा से राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा पर औरंगाबाद में दर्ज हुआ FIR

औरंगाबाद लोकसभा से राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा पर नगर थाना में आचार संहिता उलंघन मामले में दर्ज हुआ FIR

चितरंजन कुमार औरंगाबाद।

नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि औरंगाबाद अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के संबध में मामला दर्ज करवाया गया है। अंचलाधिकारी द्वारा दिये गए आवेदन में बताया गया है कि 21 मार्च दिन गुरुवार को 8 बजे रात्रि में औरंगाबाद के म्हरणाप्रताप चौक से रमेश चौक होते हुए लोक सभा राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा एवं पहला वाहन संख्या बी०आर०02 स्ट्रॉम ,अस्पष्ठ दूसरा वाहन जे०एच०01सी०एस० 8476, तीसरा वाहन बीआर 26 पीएस -0051 स्कॉर्पियो, चौथा वाहन जेएच 10 एस 7157, पांचवा वाहन बीआर26 पीएस 6165, छठा वाहन बीआर 24 पी-4834 स्कॉर्पियो,सातवां वाहन बीआर 53 पीo-1111 स्कॉर्पियो और आठवां बीआर 02 बीसी0-0761टाटा हेरियर वाहन शामिल है। वाहन पर सवार समर्थकों के द्वारा बिना अनुमति के अभय कुशवाहा जिंदाबाद ,लालू राबड़ी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए फार्म के तरफ गए। जो आदर्श आचार सहिता का उलंघन का मामला है। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया लोकसभा औरंगाबाद के राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा एवं सभी आठो वाहन पर सवार उनके समर्थक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथमिकी दर्ज की गई है। आगे की करवाई की जा रही है। थाना कांड संख्या 237/24 के धारा 188 IPC दर्ज की गई हैं मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

ज्ञात हो कि टिकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा को औरंगाबाद लोकसभा से राजद के प्रत्याशी बनाये जाने पर अभय कुशवाहा अपने समर्थकों से मिलने औरंगाबाद पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *