Macronews

The information your need

चेई नवादा पंचायत में भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने कहा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी भजपा

चितरंजन कुमार ।

मदनपुर प्रखंड के चेई नवादा पंचायत के चेई ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। कार्यक्रम स्थल बंदे मातरम,भारत माता की जय व भाजपा जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा। मौके पंचायत के मुखिया और भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत संगठन आज देश मे ही सिर्फ नही बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। कहा कि भाजपा एक अनुशासित,संगठित व राष्ट्रहित चिंतन की सोच रखने वाला राजनैतिक संगठन है। यह संगठन सकारात्मक सोच के कारण ही केंद्र समेत देश के कई राज्यों में सत्ता में है। उन्होंने कहा कि पार्टी का कारवां प्रथम भाजपा पीएम अटल बिहारी बाजपेयी से जो चला वह रुका नहीं और आज तो पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर मामले में विकास की तरफ है। सभी ने घर-घर जाकर पीएम मोदी का संदेश पहुंचाने,एनडीए को 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से संपर्क करने आदि कार्यों में सक्रिय रहने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा की राष्ट्रवाद के साथ-साथ ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र को लेकर चल रही है। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सिद्धनाथ मिश्रा प्रफुल सिंह एवं ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य और पूर्व समिति प्रतिनिधि प्रमोद चन्द्रवशी सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *