Macronews

The information your need

शिवगंज में हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की एक ही पैर तीन जगह टूटा

चितरंजन कुमार।

मंगलवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज के पास एनएच-19 पर रोड किनारे एक युवक को घायल अवस्था मे देखा गया। जब रोड से होकर जा रहे कुछ लोग घायल अवस्था मे पड़े युवक पर नजर पड़ा तो अपनी वाहन रोककर देखने लगे।जान पहचान के लोगों ने जब देखा तो त्वरित गेल इंडिया के एंबुलेश से औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर गयें। जहां युक्त युवक की इलाज हुई। चिकित्सकों ने बताया कि युक्त युवक का दाहिना पैर तीन जगह पूरी तरह से टूट गया है। बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार युवक मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गाँव का रहने वाला है। युवक अपने घर से रिस्तेदार के घर जाने के लिए मंगलवार की दोपहर निकला था। तभी यह दुर्घटना शिवगंज के पास हो गई। युवक की हालत खबर लिखे जाने तक ठीक था। रेफर होने के बाद परिजनों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया में भर्ती करवाया है।

ऐसा दिखेगा देव सूर्य मंदिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *