Macronews

The information your need

स्कूल से पढ़ाई कर पैदल घर जा रही छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, दो गिरफ्तार, एक फरार

चितरंजन कुमार।

औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर स्कूल से जरूरी काम कर घर जा रही एक नाबालिग छात्रा को असमाजिक तत्वों ने अपने हवस की शिकार बनाने की कोशिश की है जिसे मानव समाज में जितनी निंदा कर की जाय वो कम है । ढिबरा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक स्कूली छात्रा जरूरी कार्य से एक स्कूल में गई थी , जब वो विद्यालय के कार्य से घर लौट रही थी कि उसे बालूगंज टेंपो स्टैंड में ऑटो नही मिली तो अपने घर दोपहर में ही पैदल चल दी । बरंडा मोड़ के आगे जैसे ही वो छात्रा परसबन पार करने लगी उसी समय हवस के तीन भूखे भेडियो ने उसके साथ गलत संबंध बनाने के लिए दबोच लिया और छात्रा के साथ गलत हरकत करते हुए उसका वीडियो बना कर उसके साथ गलत संबध बनाने की कोशिश करने लगे , छात्रा ने जब चीखने चिल्लाने की कोशिश की तो अपराधकर्मियों ने उसके मुंह को दबोच लिया ।युवती किसी तरह से जान बचाकर भूखे भेड़ियों से बचकर भागी ,और दौड़ते हुए घर पहुंची और सारी घटना को अपने परिजनों से बताया ।

घटना की जानकारी लेकर परिजन युवती के साथ ढिबरा थाना पहुंचे और सारी घटनाक्रम को ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश उपाध्याय और महिला पुलिसकर्मियों के समक्ष रखा और न्याय की गुहार लगाई ।घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष ढिबरा रितेश उपाध्याय ने इसकी सूचना औरंगाबाद पुलिस कप्तान स्वप्ना गौतम मेश्राम को दी ,पुलिस कप्तान के निर्देश पर त्वरित कार्यवाई करते हुए एक घंटे के अंदर बालूगंज के अलग-अलग जगहों पर छापामारी करते हुए दो अभीयुक्त सदाम हुसैन, उम्र-22 वर्ष पिता अमीर हसन और मो० वकील अहमद, उर्फ बंटी, उम्र- 38 वर्ष , पिता अब्दुल रसिद, दोनो ग्राम बालूगंज, थाना ढिबरा, जिला औरगाबाद को गिरफतार जेल भेज दिया गया। जबकि मंटू कुमार पिता रामजन्म साव ग्राम बालूगंज थाना ढिबरा,घटना के बाद से फरार है ।

इस मामले पर ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता के परिजनों के आवेदन के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर इस मामले में ढिबरा थाना कांड सं० 22/24 के धारा 341/323/354/354(A)/504/506/509/34 I.P.C. एवं 8/12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो अभियुक्तों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। एक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *