Macronews

The information your need

रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप अलग-अलग ट्रेन के चपेट में आने से दो अज्ञात लोगों की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस

रफीगंज:- पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेल खंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के मई गुमटी, गोरडिहा एवं लहास गांव के समीप अलग-अलग समय में ट्रेन की चपेट में आने से गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई।

प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि रफीगंज रेलवे स्टेशन से सुचना मिली की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है।

पहली घटना गोरडिहा एवं लहास गांव के समीप पोल संख्या 501/22एवं 24 के बीच हुई। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष आकी जा रही है।

ट्रेन की चपेट में आने के कारण इनके शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था, परंतु इनके कंधे पर एक लाल कलर का अंग वस्त्र था। वहीं दूसरी घटना मई गुमटी के समीप पोल संख्या 504/6 एवं 8 के बीच हुई।

मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष आकी जा रही है। मृतक ब्लू रंग का लूंगी एवं काला रंग का टी शर्ट गोल गल्ला का पहने हुए हैं। देखने से प्रतीत होता है कि दोनों मजदूरी करने के लिए घर से निकले होंगे।

गुरुवार को अपराह्न् 2 बजे के आसपास दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान करने के लिए लगी हुई है। शव को पोस्टमार्टम उपरांत रफीगंज शव गृह में पहचान के लिए रखा जाएगा।72 घंटा में शव की पहचान नहीं होती है तो पुलिस द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा

थानाध्यक्ष पकंज सैनी के गाड़ी में पीछे से धका मारने वाला ट्रक ड्राइवर को हुई सज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *