Macronews

The information your need

रफीगंज में अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से बाइक मिस्त्री की हुई मौत

रफीगंज।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 506/31 एवं 506/29 के बीच सोमवार को अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों ने आरपीएफ को सूचना दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ ए एस आई नितेश कुमार, सिपाही राणा रणधिर सिंह, कपील कुमार सहित अन्य रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के कुछ देर बाद मृतक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के पोगर पंचायत के सिंघी गांव निवासी श्याम नारायण मिस्त्री के पुत्र 25 वर्षीय विकास कुमार के रूप में की गई है। मृतक की मां रेणु देवी , चाचा शिवपूजन मिस्त्री सहित अन्य ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान किया। मौके पर जीआरपी सोन नगर से पी टी सी मनोज प्रसाद अपने दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुड़ गए। मृतक के ग्रामीणों ने बताया कि विकास (मृतक) रफीगंज गोह पथ के डिहुरी पेंमा गांव में एक दुकान खोलकर बाइक मिस्त्री का कार्य करता है। वह अपने गांव ( सिन्धी) से तिवारी बीघा होकर दुकान प्रतिदिन जाता था, सोमवार की सुबह करीब 7 बजे घर से दुकान (डिहुरी पेंमा) जाने के लिए निकाला। करीब सुबह 9 बजे हमलोग को सुचना मिली की विकास (मृतक) के साथ घटना घट गया है। जब हमलोग पहुंचे तो देखा कि वह मृत अवस्था में है। परिजनों ने बताया कि आज उसे दुकान में किसी का बाइक सर्विस करना था। जिसको लेकर वह तिवारी बीघा में अपना बाइक खड़ा कर रफीगंज बजार करने चला गया उधर से लौटने के क्रम में वह ट्रेन की चपेट में आ गया क्योंकि जो समान (मोबील ,तथा अन्य समाग्री) विकास को खरीदना था वह घटनास्थल से प्राप्त हुआ है ।
मृतक के पिता शिवरीनारायण मिस्त्री कोलकाता में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन की माध्यम से अपने गांव लौट रहे हैं।

मृतक तीन भाई था मार्च में थी शादी

मृतक विकास की मार्च 2025 में शादी होने की बात चल रही थी। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। दो भाई अकाश एवं सचिन पढ़ाई कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *