दाऊदनगर(औरंगाबाद) इंद्रपुरी बराज से पानी छोड़े जाने के बाद सोन नदी का जलस्तर बीती रात से बढ़ा हुआ है. दाउदनगर के अंछा, दाउदनगर शहर के सोनतटीय इलाका एवं शमशेर नगर पंचायत के सोनतरीय इलाके में जलस्तर बढ़ा हुआ दिखा. सब्जी उत्पादक किसानों के खेत पानी में डूबे दिखे .दूसरी तरफ भगवान बिघा में कुछ सब्जी उत्पादक किसानों के सोन डीला पर फंसे होने की सूचना मिल रही है.सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान भगवान बिघा में कुछ लोंगो के सोन डीला में फंसे होने की सूचना मिली है. रेस्क्यू कराया जा रहा है. फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नाव भेजा गया है. यह पता नहीं चल पाया है कि सोन डीला में कितने लोग फंसे हुए हैं.सीओ ने शमशेर नगर पंचायत के सोनतटीय इलाकों के अलावे भगवान बिगहा के सोन तटीय इलाके का दौरा किया और जलस्तर का निरीक्षण किया. जिला आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने संभावित बाढ़ क्षेत्र में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से माइकिंग करवाने एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश जिले के सभी सीओ को दिया गया है.भगवान बिघा में कुछ सब्जी उत्पादक किसानों के सोन डीला पर फंसे होने की सूचना मिली.सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान भगवान बिघा में कुछ लोंगो के सोन डीला में फंसे होने की सूचना मिली है. रेस्क्यू कराया जा रहा है. फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नाव भेजा गया है.,संवाद भेजे जाने तक भगवान बिगहा निवासी डोमा पासवान, रामचंद्र चौधरी,मनमतिया देवी,हरि प्रसाद चौधरी, लखन चौधरी, संतरा देवी को सुरक्षित निकाला गया है.सीओ ने शमशेर नगर पंचायत के सोनतटीय इलाकों के अलावे भगवान बिगहा के सोन तटीय इलाके का दौरा किया और जलस्तर का निरीक्षण किया लोगों से सजग और सतर्क रहने की अपील करते हुए अपील किया गया है कि सोन नदी की ओर नहीं जाएं
सोन डीला पर कई सब्जी उत्पादक किसान फंसे.











Leave a Reply