औरंगाबाद।
औरंगाबाद रफीगंज में बिते रात्रि मजदूर द्वारा मजदूरी का बकाया पैसा मांगने पर ट्रैक्टर चालक द्वारा टालमटोल करने पर गुस्साए मजदूर ने ट्रैक्टर चालक को मारकर घायल कर दिया। घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव की है। मारपीट में गणेश नोनिया के 28 वर्षीय पुत्र विकास नोनिया घायल हो गया। परिजनों द्वारा इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायल विकास नोनिया गया के डोभी (चौवारी) गांव में एक ईंट भट्ठा पर ट्रैक्टर चलता है। घायल विकास नोनिया ने बताया कि मेरे गांव के ही जोगेंद्र दुनिया के पुत्र 45 वर्षीय अरविंद नोनिया को 10 से 15 दिन पूर्व डोभी में ले जाकर मेरे साथ ट्रैक्टर पर रहकर इट्ट भट्ठा से इट्टा लोडिंग एवं अनलोडिंग करता था। इस बिच उनका 3-4 दिन का मजदूरी का पैसा अरविंद नोनिया का मेरे पास था। अरविंद नोनिया को मेरे द्वारा बताया गया की तीन से चार दिन में आपका पैसा( 1500) दे दूंगा लेकिन गाली गलौज करते हुए उक्त व्यक्ति ने मारपीट कर दी। जिससे मैं घायल हो गया। प्राथमिकी उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घायल को सर मैं गहरी चोटें आई हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।











Leave a Reply