औरंगाबाद।
शारदीय नवरात्र के आरंभ होते ही चारों तरफ वातावरण मंत्रोच्चार एवं देवी गीतों से गुंजायमान हो चुका है। गाँव हो या शहर,सभी जगह हर्षोल्लास का माहौल भरा पड़ा है। इसी क्रम में श्रद्धालुओं का उल्लासभरा नजारा चन्दा गांव में देखने को मिला। औरंगाबाद जिले के खुदवा थाना के चंदा गांव में देवी मंदिर के प्रांगण में कलश स्थापना के साथ धूमधाम से पूजनोत्सव आरम्भ हुआ।इस मंदिर प्रांगण में वर्षों से माँ दुर्गा की स्थापना एवं पूजा की जाती है।पूर्व की वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पूजा पाठ करा रहे आचार्य गजेंद्र मिश्र ने बताया कि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को अभिजीत मुहूर्त में मंदिर प्रांगण में कलश स्थापन कर शैलपुत्री की आराधना की शुरू की गई है। काफी संख्या में श्रद्धालु समीप की नदी से जल लेकर मंदिर प्रांगण आए और उसके बाद विधि विधान से पूजन का कार्य शुरू किया गया। डॉ हेरम्ब कुमार मिश्र के अनुसार इस मंदिर की दीवारें कभी जीर्ण शीर्ण अवस्था में थीं पर माँ भगवती की कृपा एवं ग्रामीणों के सहयोग से आज यह मंदिर भव्य व आकर्षक रूप में प्रतिष्ठापित है। पिछले कई दशक से शारदीय नवरात्र में देवी पूजन एवं आकर्षक कार्यक्रमों के आयोजन होते हैं जिससे परिवेश भक्तिमय हो जाता है।इस वर्ष भी भव्य कलश यात्रा में सैकड़ो लोग सम्मिलित हुए। पूजा में मुख्य रूप से भागीदारी राम विनय सिंह, रंजन सिंह, विनय सिंह, बिट्टू कुमार, तिलक कुमार, राधेश्याम जी, मनीकुमार, सुधीर गुप्ता ,गुप्ता साव, पंकज कुमार,विकटेश मिश्र, अंकुर मिश्र, शुभम मिश्र आदि की है। समस्त ग्रामीण भक्ति पूर्ण माहौल से काफी खुश और आनंदित है।






















Leave a Reply