Macronews

The information your need

तेजस्वी यादव के निर्देश पर कुशहा गांव पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद सुरेंद्र यादव

पूर्व केंद्रीय मंत्री जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव ने चार बच्चे की डूबने से मौत के बाद परिजनों से किया मुलाकात

मृतक के परिजनों को किया आर्थिक मदद ,हर संभव मदद कर दिया आश्वासन

औरंगाबाद।

भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री, जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव शनिवार की देर रात औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के कुशहा गांव पहुंचे जहां उन्होंने बीते 25 सितंबर को चार बच्चे की डूबने से हुई की मौत के बाद पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया। इस दौरान में मृतक पंकज कुमार के पिता उपेंद्र यादव, सोनाली कुमारी के पिता वीरेंद्र यादव, नीलम कुमारी के पिता युगल किशोर यादव और राखी कुमारी के पिता सरोज यादव से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद किया और सांत्वना दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा कि मेरे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव देश से बाहर हैं। वे लगातार इस घटना पर बातचीत कर रहे थे और मुझसे जायजा लेते रहते थे। उनके निर्देश पर मैं कुशहा गांव पहुंचा हूं। तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है बेहद दुखदाई घटना है। घटना के बाद मेरे पार्टी के कार्यकर्ता नेता लगातार परिजनों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा की किसी भी प्रकार की अगर कोई दिक्कत और परेशानी उस पीड़ित परिवार को होगी तो नेता के निर्देश पर वे खुद परिजनों के साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान राजद के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा जिला परिषद सदस्य राजद नेता शंकर यादवेंदु पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय यादव जिला परिषद सदस्य विकास कुमार दिव्यकृति,पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी शम्भू यादव सहित अन्य नेता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *