चितरंजन कुमार।
दुर्गा पूजा में मेला देखने के लिए श्रद्धालु देर रात तक गांव से दूर शहर में जाते हैं। मेले में मौजूद चीजों को देखने और खरीदने में काफी देर हो जाती है या रात हो जाती है। जहा सबसे अधिक परेशानी भोजन को लेकर हो जाती है। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए औरंगाबाद से देव मोड़ के बीच NH – 19 के किनारे स्थित भवानी होटल & रेस्टोरेंट में दुर्गा पूजा के मौके पर रात्रि के 2:00 बजे तक होटल खुला रखने का निर्णय लिया है। संचालक ने जानकारी दी है की आप होटल में पहुंचने से पहले भी भवानी होटल & रेस्टोरेंट के मालिक पवन जी और मैनेजर मनीष जी से मन पसंद भोजन के लिए फोन पर ऑर्डर लगा सकते हैं। ऑर्डर के लिए दो नंबर सार्वजनिक किया है। जो इस प्रकार है। +91 82523 23375 और +91 9155115624।
संचालक ने बताया की इस रेस्टोरेंट में सैनिक के परिवार, रेलवे में नौकरी करने वाले के परिवार, पत्रकार और पदाधिकारियों और उनके परिवार को खाने के मूल्य( दर) में विशेष तरह की छूट दी जा रही है। संचालक ने बताया की इस बार हमने निर्णय लिया की कोई भी श्रद्धालु देर रात होने के वजह से भूखे न रहें इस लिए रात्रि के दो बजे तक रेस्टोरेंट खुला रखने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से औरंगाबाद, मदनपुर, देव रफीगंज और आमस के आसपास के लोगों में खुश हैं। और इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं।
























Leave a Reply