Macronews

The information your need

दुलारे पंचायत के मुखिया बिजेन्द्र यादव पर लगा दबंगई और बूथ कैप्चरिंग का आरोप

चितरंजन कुमार।

देव प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत-दुलारे के मध्य विद्यालय करमा से पैक्स चुनाव का मतदान केन्द्र स्थानांतरित करने के संबंध में घूर्णन डीह निवासी संतोष कुमार ने दर्जनों लोगों के साथ पदाधिकारियों को आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि दुलारे पैक्स का मतदान केन्द्र म० वि० करमा को बनाया जाता है। जबकि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया बिजेंद्र कुमार यादव ,करमा गाँव के हीं निवासी हैं जो इस बार भी पैक्स का प्रत्याशी होंगे जिनके घर की दूरी मतदान केन्द्र से 150 मीटर से भी कम है। वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सह मुखिय बिजेंद्र कुमार यादव काफी दबंग हैं। इनका प्रभाव मतदान केन्द्र पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के बीच डर पैदा करता है। मतदाताओं को डरा- धमकाकर जबरन अपने पक्ष में मतदान करवाते हैं, यहाँ मतदाता एवं मतदानकर्मी पूरी तरह से असुरक्षित महसूस करते हैं। दुसरा कारण यह भी है कि यह मतदान केन्द्र पंचायत के उत्तरी छोर पर अवस्थित है, जो पंचायत के दक्षिणी पश्चिमी के गाँवों से दूर पड़ता है।आवेदन कर्ता ने बताया है कि विषम परिस्थितियों से निजात पाने के लिए व भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान तथा मतदाताओं के हित एवं सुरक्षा का ख्याल रखते हुए दुलारे पंचायत के मध्य भाग में स्थित मध्य विद्यालय अथवा मध्य विद्यालय तेन्दूई सरोवर में मतदान केन्द्र बनाने की मांग किया है और मतदान केंद्र कर्मा गांव से हटाने की मांग की है। और इस समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार करने और मतदान केन्द्र बनाने की मांग की है। बिंदेश्वरी यादव, लोहड़ी यादव,सुधीर ,राकेश ,विनोद,मिथलेश कुमार,हरी , सुदय यादव, सहित दर्जनों लोगों ने अपना हस्ताक्षर आवेदन के साथ बनाया है। इस संबंध में अपने ऊपर लगे आरोप पर जवाब देते हुए पैक्स अध्यक्ष सह मुखिय बिजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि यह प्रक्रिया चुनावी है प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर है उन्होंने कोई टीका टिपण्णी नहीं किया। उन्होंने कहा कि जो प्रशासन का निर्णय होगा वह जनहित में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *