Macronews

The information your need

राजा बिगहा में छठ घाट का हुआ उद्घाटन,प्रमुख प्रतिनिधि और उप प्रमुख रहें मौजूद


चितरंजन कुमार मदनपुर।

राजा बिगहा छठ का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज चंद्रवंशी और उप प्रमुख अस्मिता कुमारी, सलैया पंचायत के पैक्स उम्मीदवार रामलखन अहीर और उप प्रमुख प्रतिनिधी उदय यादव और स्टेशन मास्टर अरूणजय यादव ने संयुक्त फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर किया है। पहली बार पंचायत समिति के फंड से छठ घाट का निर्माण कार्य करवाया गया है। पांच वर्ष से छठ इस घट पर होते आ रहा है लेकिन इस बार पका सीडी बना दिया गया जिसे छठ व्रतियों को अर्ध देने में आसानी होगी। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि पंकज चंद्रवंशी ने बताया कि ग्रामीणों के लगातार किए जा रहे मांग को इस वर्ष पूरा कर दिया गया। उप प्रमुख प्रतिनिधी उदय यादव ने बताया कि क्षेत्र के हजारों छठ व्रती इस घाट पर अर्ध देते हैं। समाजसेवी संजीत यादव ने कहा कि जब से उदय यादव की पत्नी अस्मिता देवी पंचायत समिति सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं तब से हमारे क्षेत्र में रोड, नल जल, गली नाली तो बनता ही था अब छठ घाट का बनाने का काम किया वह स्थानीय है। इस कार्य के लिए पूरे पंचायत क्षेत्र में चर्चा किया जा रहा है। बरसों से इस क्षेत्र के पूर्व के प्रतिनिधि लोग दोहरी नीति से देखते थे मगर जब से यह बने हैं तब से इस क्षेत्र का विकास होना शुरू हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *