Macronews

The information your need

लोजपा(रा.) के जिलाध्यक्ष ने छठ के दौरान कार्यक्रम में कहा पार्टी लोगों के सहयोग के लिए हमेशा रहेगा तत्पर

औरंगाबाद।

छठ पूजा के अवसर पर भगवान सूर्य के अर्घ के दौरान लोजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू ने रामपुर और पिरौटा में फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया। उन्होंने छठ व्रत पर प्रकाश डाला एवं लोगों को शुभकामनाएं दी। कहा कि भगवान सूर्य की कृपा सभी पर बनी रहे इसके कामना की। उन्होंने पिरौटा में पोखर के सौंदर्यकरण के लिए हर समय प्रयासत रहने की बात कही। वहां के मुखिया को उन्होंने छठ घाट में ईंट सोलिंग लगवाने के लिए धन्यवाद दिया एवं छठ व्रतियों के सुविधा के लिए चेंजिंग रूम जगह-जगह पर बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था एवं लैट्रिन बाथरूम बनवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पर सूर्य मंदिर के निर्माण का कार्य सबों के प्रयास से शुर होगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी निवासियों से कहा कि कभी भी किसी भी वक्त किसी भी तरह की जरूरत का लोग जनशक्ति पार्टी (रा.)हाजिर रहेगा।ग्राम पिरौटा में जिला अध्यक्ष ने कहा कि यहां पर छपरा माइनर पर पुल के निर्माण के लिए यहां के प्रभारी मंत्री को लिखित रूप में आवेदन दिया जा चुका है। 20 सूत्री की बैठक में भी इसको लिखित रूप से दिया गया है जल्द ही पुल के निर्माण करने के लिए प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *