मदनपुर
कोबरा 205 बटालियन व मदनपुर थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया के लडूईया पहाड़ से एक प्रेशर आईईडी बरामद की है. बरामद किए गए आईईडी काफी शक्तिशाली था. जिसे सुरक्षाबलों ने बुधवार की शाम जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया. बताया जा रहा है कि नक्सली आधार वाले क्षेत्र में काम कर रहे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा प्रेशर आईईडी जंगल में प्लांट किए गए थे. मिली जानकारी के अनुसार कोबरा 205 के डिप्टी कमांडेंट धीरेंद्र पाठक के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया जा रहा था.
इसी क्रम में जंगल से एक प्रेशर आईईडी बरामद हुई है. जिसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बतया कि ऐसे बम काफी घातक होते हैं. इसे भारी नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. गौरतलब है कि इन दिनों नक्सलियों के हर प्लान को सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से झटका लगता चला आ रहा है. यही वजह है की सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से प्रेशर आईईडी को जंगल में प्लांट किया गया था ताकि जब भी सुरक्षा बल सर्च अभियान जंगल में चलाये तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़े. इस अभियान में मदनपुर थाना के एएसआई रामचन्द्र पासवान शामिल थे.











Leave a Reply