Macronews

The information your need

सुलहनीय अपराधिक मामलों का अधिकाधिक करायें निष्पादन – अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय

चितरंजन कुमार औरंगाबाद।

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के कार्यसमिति की एक बड़ी बैठक का आयोजन जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय के अध्यक्षता में नया पुस्तकालय में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अध्यक्ष और महासचिव ने कार्यसमिति सदस्यों से आग्रह किया कि 14 दिसम्बर को इस वर्ष के आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनीये मामलों का निष्पादन करवायें ,इस बैठक में सब जज कोर्ट के अधिकांश कोर्ट रिक्त रहने पर चिंता जताई गई है और हाईकोर्ट से रिक्त पदों को शीघ्र भरने की आग्रह किया गया है। भवन-निर्माण कार्य की समीक्षा किया गया,अंत में अधिवक्ताओं से आग्रह किया गया है कि ड्रेस कोड का पालन करें, जो अधिवक्ता 2010 के बाद एल. एल. बी. परिक्षा पास किये हैं वे 15 दिनों के अंदर जिला विधिज्ञ संघ में बार काउंसिल परिक्षा की कोर्ट ऑफ प्रेक्टिस प्रमाण पत्र जामा करें तथा जो अधिवक्ता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के सदस्य नहीं हैं यदि वे जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद से न्यायिक कार्य में भाग लेते हैं तो जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के सदस्यता ग्रहण कर लें,इस अवसर पर उपस्थित थे प्रदीप कुमार, क्षीतिज रंजन, सुदर्शन यादव,मो अकमल हसन, यमुना प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सियाराम पांडे, महेश प्रसाद सिंह, अनील कुमार सिन्हा, चंद्रकांता कुमारी, योगेश मिश्रा, विनय कुमार मिश्रा, धनश्याम ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *