Macronews

The information your need

मदनपुर ,देव,कुटुंबा और नबीनगर में देखिए कैसे और कितना बजे से शुरू होगा पैक्स का मतदान

औरंगाबाद।

सोमवार को टाउन हॉल औरंगाबाद में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पैक्स चुनाव 2024 के प्रथम चरण से संबंधित सभी सेक्टर पदाधिकारी, जोनल एवं सुपरजोनल मजिस्ट्रेटों को चुनाव संबंधी संक्षिप्त जानकारी दी गई।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वार सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी एवं निष्पक्षता से करने का निर्देश दिया गया। पैक्स चुनाव कल दिनांक 26.11.24 को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक जिला के 4 ब्लॉक में है- कुटुंबा, मदनपुर, नबीनगर एवं देव. इसके लिए 34 सेक्टर पदाधिकारी, 13जोनल पदाधिकारी एवं 8सुपर जोनल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं।

ब्रीफिंग में एडीएम ललित भूषण रंजन सर, डीएलएओ, सभी उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *